अखिलेश जी का PM को लेकर बड़ा खुलासा, PDA को लेकर किया बड़ा ऐलान |

अभी Elections को लेकर सभी जगह काफी ज्यादा मतभेद चल रहे | विपक्ष एक दुसरे को कुछ भी कहने या एक दुसरे को नीचा दिखाने और उनके खिलाफ कुछ भी कहने के लिए कोई कसर नहो छोड़ रहे है | हर एक विपक्षी चाहे बह किसी भी दल का हो अपने आप को अच्छा साबित करने दुसरे पक्ष को नीचा दिखाकर उसकी कमियों को निकालने में लगा हुआ है |

ऐसी ही एक न्यूज़ UP के पूर्व CM अखिलेश जी की सामने आई है जिसमे उन्होंने न्यूज़ बालो के सामने PDA को लेकर एक नया और बड़ा खुलासा किया है जो आप सभी के जानना बहुत जी जरूरी है तो चलिए जानते है क्या ही बह खुलासा जो अखिलेश जी ने सभी न्यूज़ रिपोर्टर के सामने किया |

Image credit to : aajtak

हाल ही में अखिलेश जी के बारे में आई न्यूज़ से पता चला है मीटिंग से बापस आ रहे अखिलेश जी से न्यूज़ रिपोर्टर ने कुछ ऐसे सवाल किये जिससे अखिलेश जी भड़क गए और एक नया खुलाशा किया , अखिलेश जी ने कहा की इस बार भाजपा की हार पक्की है चाहे कुछ भी हो इस बार हम भाजपा को हरा कर ही रहेंगे | उन्होंने कहा की पीडीए (PDA) कभी फेल नही होगा PDA बनाया ही इसीलिए गया है की हम भाजपा को हरा सके |

अखिलेश जी ने कहा की सभी सांसदों की सीटे का खुलासा हो चुका है किस किस को सांसद का टिकेट मिलेगा ये तय हो चुका है आने बाले कुछ ही दिनों में सभी सांसदों को टिकेट देकर अपने अपने चेत्र में बितरण कर दिया जायेगा |

PDA में PM का चहेरा कौन होगा ?

अखिलेश जी का कहना है हमारी पार्टी का PM कौन होगा ये ज्यादा जरूरी नही है जरूरी है की हमें भाजपा से अपने लोकतंत्र को बचाना है | उन्होंने कहा की की भाजपा हमारे किसी भी सांसद की कोई भी शिकायत सुनने को तयार नही है लोकतंत्र को मंदिर कहे जाने बाले भवन से भाजपा हमारे सभी सांसदों को संसद भवन से बाहर कर रही | उन्होंने कहा की भाजपा के रहते जिस तरह से महगाई और बेरोजगारी बढती जा रही है उस हिसाब से जनता का सहयोग करके हमें उन्हें इससे बचाना है और अपनी बात को उन तक लेकर जाना है |

भाजपा(BJP) और BSP के गठबंधन को लेकर अखिलेश जी ने क्या कहा ?

उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी को जो पक्ष रखना था बो उन्होंने इंडिया गठबंधन के सामने रख दिया है | भाजपा और BSP के साथ गठबंधन को लेकर अखिलेश जी ने कहा की सायद आपने ठीक से सुना नही की मैं PDA में हूँ जो भी PDA में है बो सभी एक साथ हैं और मेरा गठबंधन उनके साथ है |

“अखिलेश जी ने कहा UP में इस बार 80 हराओ और लोकतंत्र बचाओ और इसी के साथ भाजपा बाहर”

और भी जाने

Paycraft ने कॉर्पोरेट कार्ड को लॉन्च करने के लिए लिया NPCI and NSDL का सहयोग

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !