4 January को चेन्नई के कई हिस्सों में बिजली बंद कर दी गयी है
4 January को कुछ खराबी तकनिकी के कारण चेन्नई के कई हिस्सों में बिजली बंद कर दी गयी है
टैंगेडको ने कहा है की अगर काम दिए गए टाइम से पहले ही समाप्त हो गया तो बिजली पहले ही दे दी जाएगी
प्रभावित जगहों पर काम चलने के कारण 4 जनवरी को चेन्नई के कुछ हिस्सों में विजली की कटोती की गयी है जो-
प्रभाबित जगह : अडयार : भारती एवेन्यू, अल्लीकुलम, अंबेडकर स्ट्रीट, अन्ना एन्क्लेव, अक्कराई गांव, बेथेल नगर और दुसरे उत्तर और दक्षिण, कॉपर, बृंदावन नगर
टोंडियारपेट: सीमावरम, पुधुपेडु, शहर, थेराडी स्ट्रीट, सूर्या नगर, बीडीओ कार्यालय, नंथियामबक्कम, पट्टामांदरी, वल्लूर, अट्टीपट्टू, एसआर पलायम, मेलूर, मिंजूर
और भी इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
Learn more