जानिए सर्दियों में कौन सा Room Heater रहेगा आपके लिए सबसे अच्छा

जब भी सर्दियों का मौसम आता है तब हमारे न चाहते हुए भी हमें Room Heater की जरूरत पड़ ही जाती है अब चाहे वह हीटर ऑफिस के लिए हो या चाहे वह हीटर हमारे घर के कमरे के लिए हो या हमें किचन के लिए चाहिए हो हीटर तो हम सर्च करते ही है | ऐसे में हमरे सामने ये समस्या आती है की आज के टाइम में इतने सारे Heaters में आखिरकार कौन सा हीटर हमारे लिए सही रहेगा और कौन सा Room Heater हमे लेनी चाहिए | तो आइये जानते है कि किस-किस तरह के हीटर मारकेट मे उपलबध हैं-

मारकेट मे बहुत तरह के Room Heaters उपलब्ध हैं-

फैन हीटर (Fan Heaters):

फैन हीटर का उपयोग छोटे कमरों के लिए किया जाता ही ये कमरों को जल्दी गर्म करने में मदद करता है | इसका इस्तमाल आप छोटे ऑफिस के लिए भी कर सकते हैं | ये Room heater आपको कम प्राइस और कम बिजली को खर्च किये बिना अच्छी हीट देने वाला ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है | इसका एक और सबसे अच्छा एडवांटेज है की हम इससे कही भी रख सकते हैं जैसे विस्तर में, table पर और किसी और जगह पर ये पूरी तरह से सेफ है और इसमें करंट लगने का भी कोई खतरा नही है |

कंवेक्शनल हीटर्स (Convection Room Heaters)

ये हीटर उच्च ताप बाले होते हैं जो हवा में हीट को फैलाकर हवा को गर्म करते हैं | ये हीटर एलेक्ट्र्सिटी थोड़ा ज्यादा consume करते हैं | इन कंवेक्शनल हीटर्स को हम बड़े कमरों और ऑफिस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | इस Room heater का price आप किसी भी ऑनलाइन selling वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं |

रेडिएंट हीटर्स (Radiant Room Heaters)

ये हीटर तापमान को उच्च बनाये रखते हैं | ये किसी भी एक जगह को गर्म रखने के लिए यूज़ में आते हैं | इनका तापमान एक सीमित जगह के लिए होता है | इसकी हीट इसके पास किसी एक जगह बैठे व्यक्ति को पूरी तरह से मिलती है | इस Room Heater का प्राइस भी आप किसी भी ओंलिमे मार्केट प्लेस पर जाकर चेक कर सकते हैं |

ऑयल फिल्ड रेडिएटर्स (Oil-Filled Radiators)

ऑयल फिल्ड रेडिएटर्स (Oil-Filled Radiators) Room Heater तेल से भरे होते है और इनमे तेल गर्म होता रहता है जो समय के साथ – साथ वायु को गर्म करते रहते है इनका उपयोग आप इसे किसी एक स्थाई जगह पर रख कर कर सकते हैं क्योंकि ये हीटर स्थाई हीटर होते हैं |

Read more…..

निष्कर्ष (Conclusion)

Room Heaters का उपयोग हम सर्दियों में रूम के साथ-साथ और सभी स्थानों ऑफिस, घर, स्कूल, शॉप आदि सभी जगहों पर कर सकते हैं अलग – अलग रूम हीटर्स अलग – अलग तरह से उनकी अपने क्षमता के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं |

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !